Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा स्थित सत्संग विहार में रविवार को मासिक सत्संग का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बलियाडीह एवं जगन्नाथपुर सत्संग उपयोजना केंद्र के सौजन्य से भोग निवेदन सह भंडारा (आनंद बाजार) का सुंदर प्रबंध किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मासिक सत्संग में बड़ाजामदा, गुवा, नोवामुंडी, किरीबुरु, कोचड़ा, भनगांव सहित आसपास के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों की संख्या में गुरुभाई एवं गुरुमाँ शामिल हुए।
भजन-कीर्तन का कार्यक्रम अत्यंत भावपूर्ण रहा। बड़ाजामदा सत्संग के वरिष्ठ कर्मी श्रद्धेय शिवलाल लकड़ा दा, मनमोहन चौबे दा, शशिकांत पोदार दा, शुभदीप ठाकुर दा, श्रद्धेया रश्मिता माँ, पार्वती माँ, द्रोपदी पात्रो माँ, मेदिनी माँ, जयश्री माँ, कविता माँ, माला माँ एवं मुनमुन द्वारा प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
सत्संग में संरक्षक एवं सह प्रति-ऋत्विक श्रद्धेय अमरनाथ ठाकुर दा, डॉ. सुबोध बड़ाईक, श्रद्धेय तापस चन्द्र डे दा, श्रद्धेय मनमोहन चौबे दा एवं श्रद्धेय भगवान सिंकु दा के द्वारा परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी की भावधारा पर आधारित याजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्संग विहार बड़ाजामदा के संरक्षक एवं सह प्रति-ऋत्विक श्रद्धेय अमरनाथ ठाकुर दा ने अत्यंत सौम्य एवं सुंदर ढंग से की। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, प्रेम और आनंद का अद्भुत वातावरण व्याप्त रहा।





























No comments:
Post a Comment