Guwa (Sandeep Gupta) डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीएम (एजुकेशन) बीएसएल सेल गुवा आर्नव कुमार डे एवं प्राचार्या माधवी पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं गायत्री रवींद्र दुधे (कक्षा X) एवं आवंतिका पांडेय (कक्षा XII) ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुवा थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और एकता दौड़ में भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर जीएम एजुकेशन आर्नव कुमार डे ने कहा कि राष्ट्रीय एकता ने ही भारत को एक सूत्र में पिरोया है। सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व के कारण देश आज एकजुट है। वहीं प्राचार्या माधवी पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता ही सच्ची देशभक्ति है। सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
शिक्षक इंचार्ज पी.के. आचार्य ने जानकारी दी कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को साल 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य नागरिकों में एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को दोहराया।






























No comments:
Post a Comment