Guwa (Sandeep Gupta) बाल दिवस के अवसर पर गुवा सेल प्रबंधन द्वारा इस्को मिडिल स्कूल गुवा में बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में चित्रकला, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता शामिल थीं। इस दौरान विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही गुवा डीएवी स्कूल में भी कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रेरणादायक बाल फिल्म ‘आई एम कलाम’ भी प्रदर्शित की गई। इस चलचित्र के माध्यम से बच्चों को सपने देखने, मेहनत करने और लक्ष्य प्राप्ति के महत्व से अवगत कराया गया। फिल्म देखते समय बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इसके साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया।
बच्चों को बताया गया कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू बच्चों से अत्यंत प्रेम करते थे, और इसी कारण उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके आदर्श, विचार और बच्चों के प्रति लगाव से जुड़ी कई प्रेरक बातें विद्यार्थियों के साथ साझा की गईं। गुवा सेल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सीखने की भावना को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के अंत में प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों का मनोबल और भी बढ़ा। कुल मिलाकर बाल दिवस का कार्यक्रम शिक्षाप्रद, मनोरंजक और उत्साहपूर्ण रहा।


No comments:
Post a Comment