Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chandil मनोज कुमार शर्मा की चर्चित किताब 'मी नो पॉज़ मी प्ले' पर बनी फिल्म A film based on Manoj Kumar Sharma's famous book 'Me No Pause Me Play'

 


  • 28 नवम्बर से पुरे देश के थिएटरों में एकसाथ होगी रिलीज 
  • झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवार्ड प्राप्त निर्माता सुधीर गोराई, निर्देशक दीना पांडा, अभिनेत्री सुस्मिता सरकार व मोनिका सिंह भी कर रहें है प्रचार

Upgrade Jharkhand News. मनोज कुमार शर्मा की चर्चित किताब “Me No Pause Me Play” ( मी नो पॉज़ मी प्ले ) पर आधारित बनी फिल्म 28 नवम्बर से पुरे देश में एकसाथ रिलीज हो रही है। झारखंड के जनसम्पर्क अधिकारी ऋषित भागीरथी व प्रिया प्रधान ने चांडिल के एक होटल में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का जिम्मेदारी निर्देशक समर के. मुखर्जी ने संभाला है। निर्देशन शैली साफ-सुथरी, भावनात्मक और विषय को सम्मान देने वाली है, जिसकी झलक टाइटल ट्रैक में साफ दिखती है। फिल्म के गाने “फ़िक्रों” से फिल्म की दुनिया की पहली झलक मिलती है— एक ऐसी दुनिया, जहां बदलाव को बोझ नहीं, बल्कि नई शुरुआत माना गया है। स्क्रीनप्ले एवं संवाद शकील कुरैशी और मनोज कुमार शर्मा ने मिलकर लिखे हैं। 


यह भारत की उन दुर्लभ फिल्मों में से है जो मेनोपॉज़ जैसे संवेदनशील विषय को केंद्र में रखती हैं और उसे बहुत सहजता से पेश करती हैं। गाना उषा उत्थुप और प्रभजीत कौर ने गाया है। उषा जी की भारी और प्रभावशाली आवाज के साथ युवा ऊर्जा का मेल गाने को एक अलग पहचान देता है। यह एक ऐसी मोटिवेशनल गीत है जो हर परिस्थिति में आपको आगे बढ़ते रहने की ताकत देती है। संगीत शिवांग माथुर और अमृतांशु दत्ता ने तैयार किया है, जबकि बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं, जो बेहद सरल और असरदार हैं।



फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और मनोज कुमार शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ अमन वर्मा और करण सिंह छाबड़ा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इसके अलावा, सुधा चंद्रन की विशेष उपस्थिति गाने और फिल्म को और भी वजनदार बनाती है। उम्मीद की जा रही है कि “फ़िक्रों” न सिर्फ दर्शकों को जोड़ने में सफल होगा, बल्कि फ़िल्म के प्रति उत्सुकता को भी बढ़ाएगा। झारखण्ड के जमशेदपुर, रांची एवं बोकारो के थिएटर में 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। हिंदी सीने जगत की अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवार्ड प्राप्त निर्माता सुधीर गोराई, अभिनेत्री सुस्मिता सरकार, राढ़ बंगला सीने जगत की मशहूर अभिनेत्री मोनिका सिंह, भोजपुरी सीने जगत की निर्देशक दीना पांडा आदि ने इस सिनेमा का प्रचार प्रसार कर रहें है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.