Upgrade Jharkhand News. घाटशिला उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई दी। काशिफ़ रज़ा ने कहा कि घाटशिला की जनता ने लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास जताते हुए अपना प्रतिनिधि चुना है।
उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि सोमेश चंद्र सोरेन क्षेत्र के विकास, सामाजिक समस्याओं के समाधान और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाएँगे।“ जनता जिसे चुनती है, उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हम लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए जेएमएम उम्मीदवार को शुभकामनाएँ देते हैं।”

No comments:
Post a Comment