Upgrade Jharkhand News. देवघर में पिछले एक साल के दौरान अनुसूचित जाति समुदाय पर लगातार हो रहे अन्याय और अत्याचार को लेकर सामाजिक संगठनों व राजनीतिक प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में पीड़ित परिवारों ने अपने अनुभव साझा किए और जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए। संगठनात्मक प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन के ढीले रवैये के कारण अपराधियों के हौसले बढ़े हैं, जिसके चलते समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जातिवादी तत्वों को प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है, जिसकी वजह से घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई नहीं हो पाती।
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए झारखंड सरकार को चेतावनी दी है। पार्टी ने कहा कि यदि जातिवादी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी प्रदेश में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी—और यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा।प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने स्पष्ट किया कि न्याय की मांग करने वालों के साथ खड़ा होना उनका दायित्व है और जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।देवघर की यह बैठक सामाजिक न्याय और प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण आवाज़ बनकर उभरी है।

No comments:
Post a Comment