Upgrade Jharkhand News. दामपड़ा मौज़ा के बांकी पंचायत में विश्वकर्मा /कामार समाज की एक बैठक गुरुवार को हुई, जिसमे बांकी समेत अन्य जगहों के कामार, लोहार समाज के लोग एकत्रित हुए, कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे, उनका स्वागत बांकी पंचायत की कामार समाज की लड़कियों ने ग्रामीण रीति रिवाज के हिसाब से किया, कार्यक्रम में भगवान् विश्वकर्मा की तस्वीर पर मुख्य अतिथि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने माल्यार्पण किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सही मायने मे विश्वकर्मा समाज की स्थिति काफी दयनीय है,
उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि किसी भी हाल मे बच्चों को पढ़ाएं तभी विकास सम्भव है, उन्होंने ग्रामीणों के आग्रह पर कहा कि झारखण्ड के भेंडरा छेत्र मे उन्होंने एक सरकारी कॉमन कामारशाला बनवाया है, वैसा ही कुछ दामपडा छेत्र मे भी किया जा सकता है, जब उनसे समाज के लोगों ने कहा कि कई अन्य राज्यों विश्वकर्मा बोर्ड का गठन किया गया है, वैसा ही कुछ झारखण्ड मे होना चाहिए, इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए के कुछ जगह आर्टीजन बोर्ड का गठन किया गया है,
इस तरह के गठन का वे प्रयास करेंगे, जिसमें घाटशिला छेत्र से भी प्रतिनिधित्व रहेगा, मंत्री सुदिव्य सोनू के साथ गिरिडीह से संजय सिंह, प्रणव वर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष राजा कर्मकार ने भी सभा को संबोधित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिपद कर्मकार,रतन कर्मकार, धनो कर्मकार, गुरुपद कर्मकार समेत अन्य ने अपना योगदान दिया।




























No comments:
Post a Comment