Jamshedpur (Nagendra) झारक्राफ्ट एवं झारखंड रेशम, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विकास निगम लिमिटेड के द्वारा राज्यस्तरीय Handloom Expo – “Hathkargha” दिनांक 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो का आयोजन वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड के स्थानीय बुनकरों, हस्तकरघा उत्पादों एवं पारंपरिक हस्तशिल्प को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी कला, कौशल और उत्पाद व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँच सके। एक्सपो में झारखंड सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से आए बुनकर अपनी विशिष्ट हैंडलूम वस्त्र शिल्प—कपास, तसर, रेशम, ऊनी वस्त्र, गृह सज्जा सामग्री, हस्तनिर्मित परिधान एवं कई अन्य उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री करेंगे।
कार्यक्रम के संबंध में झारक्राफ्ट की ओर से बताया गया कि—“#MyHandloomMyPride की भावना के साथ यह आयोजन स्थानीय बुनकरों को सशक्त बनाने, पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने और ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण हस्तकरघा उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। एक्सपो में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जिलेवासियों से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में एक्सपो में शामिल होकर झारखंड के बुनकरों और हस्तकरघा परंपरा को प्रोत्साहित करें।
No comments:
Post a Comment