Jamshedpur (Nagendra) समर्पण, संतुलन और संकल्प - इन्हीं तीन स्तंभों पर अपनी सफलता की इमारत खड़ी करने वाली जमशेदपुर की बेटी अंकिता कुमारी ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत उप समाहर्ता (Deputy Collector) पद के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। उन्होंने JPSC परीक्षा में शानदार 30वीं रैंक हासिल की थी। शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्होंने पति कन्हैया कुमार और अपनी तीन वर्षीय पुत्री संस्कृति श्रृंगारिका के साथ शिरकत किया . अंकिता कुमारी, जमशेदपुर के भाजपा नेता अंकित आनंद की बड़ी बहन हैं तथा टेल्को निवासी बिनोद तिवारी और सीमा देवी की पुत्री है । स्कूली शिक्षा टेल्को के विद्या भारती चिन्मय विद्यालय से प्राप्त किया है।
अंकिता का विवाह वर्ष 2021 में बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के आदर्श ग्राम सिमरिया में हुआ। निजी दायित्वों, अध्ययन और मातृत्व तीनों को संतुलित करते हुए इस डिप्टी कलेक्टर तक पहुँचना उनके अदम्य जज़्बे को दर्शाता है।
समारोह के दौरान अंकिता भावुक हो उठीं। उन्होंने अपने माँ-पिता के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि "आज जो भी मैंने हासिल किया है, वह मेरे माता-पिता के अथक प्रयासों, संस्कारों और त्याग का परिणाम है। मेरे पति का सहयोग और मेरी बेटी की मासूम मुस्कान ने मुझे हर कठिन घड़ी में आगे बढ़ने की शक्ति दी।"उन्होंने इस उपलब्धि को परिवार के समर्पण और अपने सामर्थ्य की संयुक्त जीत बताया। झारखंड की जनता की सेवा को अपना सर्वोच्च धर्म मानते हुए उन्होंने कहा कि अब उनकी प्राथमिकता है - निष्पक्षता, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता तक प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना। अंकिता की इस उपलब्धि से टेल्को और पूरे जमशेदपुर में खुशी की लहर है। उनका यह सफर न सिर्फ युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि कठिनाइयों के बीच भी लक्ष्य स्पष्ट हो तो सफलता निश्चित है।


No comments:
Post a Comment