Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सीतारामडेरा क्षेत्र में विधायक पूर्णिमा साहू ने करीब 1 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में हरिजन स्कूल मैदान, भालुबासा में भंडार गृह का निर्माण, भालुबासा मुखी समाज के विकास भवन का जीर्णोद्वार, किचन शेड तथा छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण, शीतला भवन के समीप शौचालय एवं किचन शेड निर्माण, भुईयांडीह स्थित शिशु विद्यालय के जर्जर भवन का मरम्मतिकरण, नीतिबाग कॉलोनी रोड नंबर 1 में नाली निर्माण, ह्यूम पाइप, इंद्रानगर में महतो जिरोक्स के बगल की गलियों में सड़कों का निर्माण, छायानगर, भुईयांडीह बस्ती में नाली निर्माण, न्यू बाराद्वारी देवनगर स्थित सुभाष आश्रम में किचन शेड निर्माण एवं बाराद्वारी देवनगर के सामुदायिक भवन का मरम्मतिकरण, सौन्दर्याकरण, सीढ़ी, छत पर बाउंड्री वॉल एवं किचन शेड निर्माण शामिल हैं।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन अग्रवाल, भाजपा सीतारामडेरा मंडल के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पोरेश मुखी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासीगण मौजूद रहे। इस अवसर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जनता से किए विकास के वादों को पूरा करना और हर बस्ती एवं मोहल्लों तक सुविधाएं पहुँचाना उनकी प्राथमिकता और संकल्प हैं। यह सभी योजनाएं इसी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रही है। पूर्णिमा साहू ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में शिक्षा, स्वच्छता, सड़क, नाली, सामुदायिक भवनों और बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देकर कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। कहा कि वे पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध होकर कार्य करती रहेंगी। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों और विकास कार्यों के प्रति सक्रियता की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार जताया। शिलान्यास कार्यक्रम में उमेश साव, रामचंद्र साव, संजय प्रसाद, रमेश विश्वकर्मा, राखी राय, कौस्तव रॉय, नागेश प्रसाद, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment