Jamshedpur (Nagendra) झारखंड श्रमिक संघ संबद्ध झामुमो की एक महत्त्वपूर्ण बैठक सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल प्रखंड अंतर्गत जोयदा सोहराय गार्डन रिसोर्ट में संघ के केंद्रीय सयुक्त महासचिव शैलेन्द्र कुमार मैथी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की ऐतिहासिक जीत पर संघ के उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर बधाई दी गई । इस अवसर पर श्री मैथी ने घाटशिला की जनता का धन्यवाद देते हुए इसे दीशोम गुरु शिबू सोरेन एवं स्वर्गीय रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि बताया और पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि रामदास सोरेन के पुत्र और नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन दोनो स्वर्गीय महान आत्माओं के मार्ग पर चलते हुए घाटशिला विधानसभा को विकास के पथ पर अग्रसर रखेगे।
इस अवसर पर श्री मैथी ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और गांडेय की विधायक उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन एवं इस विधानसभा चुनाव में तन मन धन से लगे रहे सभी मंत्री, सांसद , विधायकों, केंद्रिय पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रखंड , पंचायत स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही इस बैठक में झारखंड श्रमिक संघ संबद्ध झामुमो द्वारा अपने उरमाल एनएच 33 स्थित कार्यालय स्थल ही पर जल्द ही नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन की ऐतिहासिक जीत पर उनका अभिनंदन समारोह सह विजयोत्सव धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया, जिसके तिथि और समय की उद्घोषणा जल्द ही की जाए। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रफुल्ल सिंह मुंडा,श्रीराम मांझी,खुदीराम सिंह मुंडा, दिगंबर सिंह मुंडा,भैयालाल कर्मकार,दिगंबर सिंह मुंडा,अजय मर्म, कोकिल सिंह मुंडा,सुधाकर गोप, निर्माणी मुर्मू, अंजली सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment