Jamshedpur (Nagendra) ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी ज़ाकिरनगर स्थित जियायीआ दारुल किरत में उर्स मुज्जविद ए आजम ए हिंद व दस्तरबंदी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिस में मुख्य अतिथि के तौर पर बनारस के रहने वाले कारी दिलशाद अहमद रिज़वी शामिल हुए।मुख्य अतिथि के तौर पर पतमदा थाना सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम रब्बानी खान ने उपस्थित होकर सभी दस्तारबंदी बच्चों को अपने हाथों से प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया।मदरसा जियाईया दारुल किरात के फाउंडर चेयरमैन कारी असलम रब्बानी जियाईया ने दस्तरबंदी होने वाले छात्रों अपने हाथों से पगड़ी पहना कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ज़मज़म फतेहपुरी,मुफ्ती तौसीफ रजा, काज़ी मुश्ताक मुफ्ती, आफताब मौलाना,शमशाद कादरी,कारी शमशुल हक,कारी इम्तियाज़,कारी इस्माइल, कारी सरफराज एवं कारी शाहनवाज मुख्य रूप से शामिल हुए।दस्तारबंदी होने वाले छात्रों में किरात ए सबा में कारी मोहम्मद फैजान राजा,किरात ए बरवायत ए हफ्स में कारी मोहम्मद सद्दाम हुसैन कारी मोहम्मद सालिम राजा कारी मोहम्मद सुल्तान शेख कारी मोहम्मद तौफीक अंसारी।हिफ्ज़ ए बरवायत शोबा में हफीज़ मोहम्मद अनस हाफिज मोहम्मद आज़म हाफिज शेर अली हफीज़ मोहम्मद आसिफ हाफिज मोहम्मद रेहान।
हाफिज ए कुरान में हाफिज शेक निजामुद्दीन हाफिज नूरैन हाफिज शेक फरमान रज़ा हाफिज मोहम्मद शाकिर अंसारी हफीज़ मोहम्मद अकरम हफीज़ मोहम्मद काशिफ।इस दस्तारबंदी कार्यक्रम को कामयाब बनाने में आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान मोहम्मद शाहबाज शोएब मलिक इंजीनियर बिलाल अहमद हाजी रज़ी नौशाद और ख्वाजा गरीब नवाज के सभी लोगो ने खास सहयोग किया।

No comments:
Post a Comment