Jamshedpur (Nagendra) भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB), कोल्हान प्रमंडल के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य 16 नवंबर को आयोजित “अधिकारी सम्मान समारोह” के सफल संचालन एवं केंद्रीय समिति के आगमन के दौरान विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करना है। बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल नाग, डिविजनल हेड – कोल्हान प्रमंडल तथा अजीत कुमार सिंह, लीगल इंचार्ज – कोल्हान प्रमंडल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पश्चिम सिंहभूम जिलों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, समय-सारिणी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई , जिसमें निर्णय लिया गया कि अधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार, दिनांक 16 नवम्बर 2025 को पुराना कोर्ट स्थित एलाईची रेस्टोरेंट, जमशेदपुर में किया जाएगा।कार्यक्रम का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा आयोजन की सफलता हेतु सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया गया तथा विधि-व्यवस्था एवं स्वागत प्रबंधन की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

No comments:
Post a Comment