Jamshedpur (Nagendra) संयुक्त मानव अधिकार भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक न्याय एवं मिशन भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्य मे एवं झारखंड प्रदेश टीम के द्वारा जमशेदपुर के बाराद्वारी कुष्ट रोगियों के परिवार के बच्चों के लिए बना हुआ "सुभाष आश्रम" मे बाल दिवस मनाया गया और पाठ्य सामग्री वितरित की गई ।
वहीं मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमारा संगठन समाज में अछूत कुस्ट रोगियों के जरूरतमंदों बच्चों को साथ कुछ समय बिताकर और उनको पढ़ाई के समान देकर एव्ं प्रोत्सायित करके आज का नेक कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रभारी भागीरथ, जिला अध्यक्ष देबाशिष् चंद्र, ब्लॉक उपसचिव अभीनाश मिंज, नगर महिला सचिव निधि सिंह, नगर महिला प्रभारी स्वाति राव, रूपा चंद्र, सुभाष आश्रम के शिला सोरेंन, श्यामपद गोप, गुणधर् दत्त , मिथुन सोरेंन आदि शामिल होकर सफल बनाने में मदद किये।

No comments:
Post a Comment