Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के कैडेट्स ने आईएफएससी एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप 2025 में छह पदक जीते Cadets of TSAF Sport Climbing Academy won six medals at the IFSC Asian Kids Sport Climbing Championship 2025.

 


Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (TSAF) स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के युवा पर्वतारोहियों ने पुणे में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग (IFSC) एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप 2025 में छह पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों (अंडर–13 और अंडर–15) में आयोजित की गई थी और इसमें स्पोर्ट क्लाइंबिंग की तीनों विधाओं — लीड, स्पीड और बोल्डर — में मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 13 देशों — भारत, दक्षिण कोरिया, हांगकांग चीन, जापान, थाईलैंड, जॉर्डन, मलेशिया, कज़ाखस्तान, फिलीपींस, ईरान, किर्गिस्तान, सिंगापुर और चीन — के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के कुल 12 खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।


पदक विजेताओं के नाम : यूथ सी स्पीड (बालक वर्ग) सुदर्शन मुर्मू – स्वर्ण पदक, यूथ डी स्पीड (बालक वर्ग)  आकाश सोरेन – स्वर्ण पदक, शंकर सिंह कुंटिया – रजत पदक, मोरा बिरुली – कांस्य पदक, यूथ डी स्पीड (बालिका वर्ग) मनीषा हांसदा – रजत पदक, यूथ डी बोल्डर (बालक वर्ग) शंकर सिंह कुंटिया – रजत पदक।



टीएसएएफ टीम के साथ तकनीकी निदेशक सुनक्यो जिन तथा टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के प्रशिक्षक विकाश और नेहा भी मौजूद थे, जिन्होंने चैम्पियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया। टीएसएएफ भारत में स्पोर्ट क्लाइंबिंग के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एकेडमी ने इससे पहले 2022 और 2023 में जमशेदपुर में आईएफएससी एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी, जिससे युवा पर्वतारोहियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और अवसर प्राप्त हुआ। हेमंत गुप्ता, हेड, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने कहा, “हमारे युवा खिलाड़ियों ने अद्भुत उत्साह और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। 



अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में छह पदक जीतना उनके कठिन परिश्रम और टीएसएएफ में दी जा रही उत्कृष्ट प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है। उन्होंने एशियाई मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व जिस गर्व और कौशल के साथ किया, वह प्रेरणादायक है।”यह लगातार मिल रही सफलता इस बात का प्रतीक है कि टीएसएएफ भारत में स्पोर्ट क्लाइंबिंग के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के अपने संकल्प पर दृढ़ता से अग्रसर है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template