Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur टाटा स्टील ने जमशेदपुर हाफ मैराथन 2025 से पहले एक्सपो होस्ट किया। चीफ गेस्ट ओलंपियन अंकिता भगत और पद्म श्री अवार्डी पूर्णिमा महतो ने रनर्स से बातचीत की Tata Steel hosted an expo ahead of the Jamshedpur Half Marathon 2025. Chief Guest Olympian Ankita Bhagat and Padma Shri awardee Purnima Mahato interacted with the runners.


Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील ने आज जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रोल बॉल एरिया में टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन के 10वें एडिशन के लिए एक्सपो का उद्घाटन किया। यह एक्सपो 28-29 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हो रहा है ,जो 30 नवंबर को होने वाली बहुत इंतज़ार की जा रही मैराथन की शुरुआत है। 28 नवंबर के इवेंट में ओलंपियन और एशियन चैंपियन अंकिता भगत और पद्म श्री अवॉर्डी और मशहूर आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थीं। स्पोर्ट्स चीफ मुकुल विनायक चौधरी भी मौजूद थे, जिससे लॉन्च की अहमियत और बढ़ गई। एक्सपो के दौरान, रजिस्टर्ड पार्टिसिपेंट्स ने अपनी बिब और ऑफिशियल मैराथन टी-शर्ट लीं, जिससे रेस वीक की जोश भरी शुरुआत हुई।



दोनों चीफ गेस्ट ने रनर्स से करीब से बातचीत की, उन्हें हिम्मत दी और जमशेदपुर में डिसिप्लिन, तैयारी और फिटनेस के बढ़ते कल्चर पर अपनी राय शेयर की। दिन की एक खास बात जमशेदपुर हाफ मैराथन के ऑफिशियल पेसर्स के साथ एक दिलचस्प सेशन था। पार्टिसिपेंट्स को पेसिंग स्ट्रेटेजी समझने, डाउट्स क्लियर करने और उन पेसर से जुड़ने का मौका मिला जो रेस वाले दिन अलग-अलग कैटेगरी में रनर्स को गाइड करेंगे। एक्सपो में अलग-अलग इन्फॉर्मेशन काउंटर, ब्रांड स्टॉल और रूट जानने वाले ज़ोन भी हैं, जिनका मकसद पार्टिसिपेंट्स को रेस वाले दिन कॉन्फिडेंस के साथ तैयार होने में मदद करना है। टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन शहर के स्पोर्ट्स के प्रति बढ़ते कमिटमेंट को और मज़बूत करता है, टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन शहर के स्पोर्ट्स, कम्युनिटी हेल्थ और सबको साथ लेकर चलने वाले पार्टिसिपेशन के लिए बढ़ते कमिटमेंट को और मज़बूत करता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.