Jamshedpur (Nagendra) बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में 29–30 नवंबर को वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स-2025’ का 18वां संस्करण आयोजित होगा। दोनों दिन शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस महोत्सव में 22 लघु फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनकी अवधि 3 से 29 मिनट के बीच होगी। फिल्मों में हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और मूक फिल्में शामिल हैं। महोत्सव की शुरुआत साइलेंट फिल्म ‘फेट’ (निर्देशक—तथागत चौधरी) से होगी। झारखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर निर्देशक विवेक उपाध्याय की डॉक्यूमेंट्री ‘झारखंड इलेक्शन’ की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जैन कॉलेज के छात्र आदित्य सिन्हा की फिल्म भी प्रदर्शित होगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रोनाल्ड डी’कोस्टा और विशिष्ट अतिथि समाजसेविका पूर्वी घोष होंगी। महोत्सव के आयोजक टेक 5 कम्युनिकेशंस (कोलकाता) और सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (एसपीपीई) ने बताया कि चयनित फिल्में सामाजिक और रचनात्मक विषयों पर आधारित हैं। दोनों दिन 11–11 फिल्में दिखाई जाएंगी और सभी निर्देशक भी मौजूद रहेंगे। महोत्सव का उद्देश्य झारखंड के उभरते फिल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना है। टाटा स्टील द्वारा समर्थित यह फिल्म फेस्टिवल 2008 से लगातार आयोजित हो रहा है।

No comments:
Post a Comment