Jamshedpur (Nagendra) शहर के आस्था का केंद्र श्री श्री विजय बजरंग मंदिर,(जंबू अखाड़ा) समिति भालूबासा द्वारा संरक्षक बंटी सिंह की नेतृत्व में 23 नवंबर 2025 , दिन रविवार को भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है । इस पुनीत अवसर पर 5 जोड़ों का विवाह हिन्दू धर्म के पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगा। बंटी सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सामाजिक सहयोग प्रदान करना है, ताकि वे अपने बच्चों का विवाह गरिमापूर्ण ढंग से कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में वर एवं वधू पक्ष से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में भी जंबू अखाड़ा समिति द्वारा भव्य और सफल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 5 जोड़ों ने नए जीवन की शुरुआत की थी। बंटी सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी कार्यक्रम को और अधिक भव्यता एवं सामाजिक एकता के प्रतीक रूप में संपन्न करने की तैयारियाँ जारी है। उन्होंने बताया कि 5 नव वर वधू की जोड़ी जंबू अखाड़ा समिति स्थल पहुंचे हुए हैं । उनका हिन्दू रीति रिवाज से वैवाहिक रश्म पूरी की जा रही है। शनिवार को धूम धाम से सभी का मेंहदी का रश्म कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए।
23 नवंबर को गाजे बाजे के साथ सभी नव वर वधू का धूमधाम से विवाह संपन्न किया जाएगा तथा प्रीति भोज में हजारों लोग शामिल होंगे और वर वधू को आशीर्वाद देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जम्बू अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणबीर मंडल, सचिव मधुसूदन गोस्वामी, अध्यक्ष बृज किशोर, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, समाजसेवी रोहित सिंह, प्रहलाद लोहरा, अभिजीत घोष, रवि विश्वनाथ, वीरेंद्र चौबे, उमेंद्र पाल, आकाश, आशीष झा, अविनाश राय, अशोक दास, राहुल बेसरा, संजय जायसवाल, अमित चटर्जी, काकुली मुखर्जी, सुलोचना मुंडा आदि लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment