Jamshedpur (Nagendra) मानगो नगर निगम गांधी मैदान में आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथी आधारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और कुल 300 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई। सभी को निःशुल्क दवा प्रदान की गई। शिविर में योग से संबंधित जानकारी भी दी गई , ताकि लोग योग के माध्यम से कई बीमारियों का निदान और स्वास्थ्य सुधार कर सकें। डॉ. प्रियांशी ने बताया कि आयुर्वेद और होम्योपैथी की पद्धति से कई बीमारियों का इलाज जड़ से किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ये तरीके कम खर्चीले हैं और दवाओं के दुष्प्रभाव से मुक्त हैं। डॉ. प्रियांशी ने कहा कि आजकल लोग होम्योपैथी के महत्व को समझने लगे हैं और कई बीमारियों को जड़ मूल से समाप्त करने में यह कारगर साबित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि संतुलित आहार, पौष्टिक भोजन और योग के माध्यम से लोग स्वस्थ और निरोग जीवन जी सकते हैं।



























No comments:
Post a Comment