Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur परसुडीह में श्याम भक्त मंडल का 17वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया The 17th annual festival of Shyam Bhakt Mandal was organised in Parsudih.

 


Jamshedpur (Nagendra) कार्तिक पूर्णिमा और देव-दिवाली के शुभ अवसर पर परसुडीह हाट बाजार के पास स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी में श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्धारा 17वां वार्षिक श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यजमान संतोष-संजय अग्रवाल ने पूजा की और पंडित गोपाल शुक्ला ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। आमंत्रित स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल मुन्ना ने श्री गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुभारंभ किया। महोत्सव में आमंत्रित कलाकार राजस्थान के सूरजगढ़ से आये बाबा श्याम मंदिर के पुजारी हजारीमल जी अपनी टीम योगेश शर्मा, रुक्मानन्द, जयसी सैनी ने बाबा के दरबार में भजनो की अमृत वर्षा की। 


साथ ही स्थानीय भजन गायक हरजीत सिंह हीरा, राजेन्द्र राज, मनोज पारिक ने बाबा श्याम, भोले बाबा और हनुमान जी के भजनों का गुणगान कर देर रात तक भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायकों ने छोटो सो वानर हद करग्यो सवामणी का लाडू सारा चट कर गयो...., कुण तो सुणेला कुणने सुनाऊं म्हारे मन की बात..., मैं हूँ छोरी हरयाणे की कैसे क्या करवा दू गी जे खाटू न ले चले तो नो नो ताल नचा दूंगी, मोरछड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा तेरी बहुत बड़ी सकलाई रे..., कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया..., कीर्त्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं..., थाली भरकर लायी रे खीचड़ो, उपर घी की बाटकी.... आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खूब झूमे। बुधवार और गुरूवार के बीच की रात 3 बजे श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की गई। 


इसके बाद उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव का आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग का प्रसाद था। बाबा के दरबार में लगाई हाजिरीः- महोत्सव में अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, समाजसेवी राजेन्द्र राज, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल आदि शामिल हुए और खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। सभी अतिथियों को श्याम बाबा के नाम का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में रतन अग्रवाल, बिजय अग्रवाल बिजु, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राजू, रोहित अग्रवाल बबलु, विनीत अग्रवाल, वैभव बंटी अग्रवाल, अनुराग शर्मा, नवीन अग्रवाल बंटी, श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय अग्रवाल संजु सहित संस्था की महिला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template