Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह में बुधवार को विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने लगभग 38 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। लगातार जारी इन विकास कार्यों ने क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। शिलान्यास की गई योजनाओं में सिदगोड़ा स्थित आंध्रा संगम क्लब का मरम्मतीकरण, सिदगोड़ा बारा फ्लैट के पूर्वी छोर पर संथाल जाहेरस्थान में प्रवेश तोरण द्वार, मांझीथान एवं पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन, बागुननगर टी.ओ.पी. मैदान के सामने बबलू पांडेय के घर से केपी श्रीवास्तव के घर तक नाली निर्माण एवं एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में दो शेड के निर्माण कार्य शामिल हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक की सक्रियता और विकास के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हाल के दिनों में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संथाल समाज के लोगों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके लिए विधायक पूर्णिमा साहू ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्यों को चिन्हित किया गया है।
जनहित से जुड़े इन सभी कार्यों को आने वाले दिनों में प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उनका प्रयास है कि प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन लाल साहू, सुशांत पांडा, कुमार अभिषेक, कंचन दत्ता, सीनू राव, साकेत कुमार, श्रीनू राव, मीरा झा, रामू राव, अरुण प्रसाद, महेंद्र माझी, कुशल हांसदा, विष्णु गुप्ता जतीस साव, अरूण प्रसाद, जगन्नाथ बेहरा, सुनील आहूजा, शेखर राव, जेपी सिंह, समीर घोष, गोपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment