Upgrade Jharkhand News. साकची स्थित बोधि मैदान में शहर की सामाजिक संस्था स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार शाम 5 बजे झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाल मेला का उदघाटन किया गया।इस अवसर पर वित्तमंत्री ने कहा कि जब बच्चे का बचपन अच्छा होगा तो जवानी भी अच्छी होगी। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक सरयू राय जी ने कहा कि इस मेला में सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को भी शामिल किया गया है।
इस मेले में करीब 150 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। 20 तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। मेला में कई स्टॉल भी लगाए गए हैं जो बच्चों को शिक्षा देने का काम भी करेंगे। इस अवसर पर लेखक सतीश मिश्रा ने अपनी पुस्तक "jungle ventures" का भी विमोचन किया। इस अवसर पर मानव केडिया, अशोक भालोटिया,टाटा स्टील के श्री सुन्दररमन, गोविंद दोरारका सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। यह मेला 20 नवम्बर तक चलेगा।


No comments:
Post a Comment