Upgrade Jharkhand News. मानगो क्षेत्र में लगातार बढ़ती नाली और जलजमाव की समस्या को लेकर आज़ाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फ़ैयाज़ आलम और राशिद खान ने आज एक महत्वपूर्ण पहल की। दोनों नेता मानगो नगर निगम कार्यालय पहुँचकर सिटी मैनेजर निशांत कुमार से मिले और ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3, सिबतैन मस्जिद के पास बह रही नाली के पानी की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। काफी समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि नाली की क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे लोगों के आवागमन में भारी दिक्कत होती है। क्षेत्र के दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। दुर्गंध और गंदगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ जाते हैं, जिससे आसपास रहने वाले परिवार परेशान हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मोहम्मद फ़ैयाज़ आलम और राशिद खान ने नगर निगम के अधिकारियों को बताया कि नाली का पुनर्निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मांग रखी कि नाली को सही ढंग से बनाकर उसमें मजबूत स्लैब डालने का कार्य जल्द शुरू किया जाए, ताकि समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सके। सिटी मैनेजर निशांत कुमार ने दोनों प्रतिनिधियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि नगर निगम इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर देखेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएँगे और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने आज़ाद समाज पार्टी के इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि नगर निगम की कार्रवाई से उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या समाप्त होगी। यह प्रयास क्षेत्र में स्वच्छता और जनसुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment