Jamshedpur (Nagendra) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि शायद भाजपा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को आदिवासी समाज की भाषा, संस्कृति, परंपरा और अस्तित्व को बचाने की अपनी लड़ाई के बारे में आश्वस्त नहीं कर सकी।झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन (चंपई सोरेन के पुत्र) को 38,524 मतों से हराया।
सरायकेला से भाजपा विधायक चंपई सोरेन ने एक बयान में कहा कि ‘‘झारखंड में घुसपैठियों के कारण बदलती जनसांख्यिकी और धर्मांतरण के खिलाफ तथा आदिवासी समाज की भाषा, संस्कृति, परंपरा और अस्तित्व को बचाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’’ घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शायद इस बार हम लोगों को अपना रुख समझाने में सफल नहीं रहे इसीलिए घाटशिला उपचुनाव का परिणाम कि यह स्थिति है।’’

No comments:
Post a Comment