Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के सोमेश सोरेन ने लहराया जीत का परचम, कहा बाबा के अधूरे सपने को पूरा करेंगे JMM's Somesh Soren wins Ghatsila by-election, says he will fulfill Baba's unfulfilled dream

 


Jamshedpur (Nagendra) पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने जीत का परचम लहराया और कहा कि बाबा रामदास सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करेंगे . श्री सोरेन ने घाटशिला उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38524 वोट से पटखनी दी है. जबकि तीसरे स्थान पर जेकेएलएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू रहे. इस सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को संपन्न हुआ था. घाटशिला सीट राज्य के शिक्षा मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हो गई थी. क्षेत्र में गहरी पकड़ रखने वाले रामदास सोरेन के निधन से क्षेत्र की जनता में शोक की लहर थी. घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में 14 नवंबर शुक्रवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई . 


यह उपचुनाव सत्तारूढ़ झामुमो और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गयी थी. हालांकि, चुनाव परिणाम का हेमंत सोरेन सरकार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के पास वर्तमान में 55 विधायक हैं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 24 विधायक हैं. इस सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. सोमेश सोरेन झामुमो विधायक दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. रामदास सोरेन ने 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 22,000 से अधिक मतों से हराया था.


सोमेश चंद्र सोरेन पहली बार घाटशिला उप चुनाव से चुनावी मैदान में उतरे हैं और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की . मतगणना  20 राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें सोमेश चंद्र सोरेन हर राउंड में अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से आगे ही बढ़ते रहे और विजयश्री का ताज अपने पाले में कर लिया . इधर सोमेश चंद्र सोरेन की जीत की खुशी से झामुमो कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा ढोल नगाड़े एवं अबीर गुलाल के साथ जश्न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई साथ में लड्डू भी बाटे गए . सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशिला विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक के रूप में मतगणना केंद्र से जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले , उन्हें समर्थकों ने स्वागत में फूल मालाओं से लाद दिया और गाजे बाजे के साथ सोमेश सोरेन ने विजय जुलूस के रूप में कदमा यूलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया . इस दौरान इंडिया गठबंधन के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती रही। 


मतगणना कुल 20 राउंड में संपन्न हुआ जिसमें अंतिम 20 राउंड का विवरण निम्न प्रकार है : ------

1. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो - 104794

2. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 66270

3. रामदास मुर्मू , जेएलकेएम - 11542

4. डॉ श्रीलाल किस्कू , निर्दलीय - 1503

5. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) – 1047

6. विकास हेमब्रम, निर्दलीय - 917 

7. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय - 903 

8. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) – 386

9. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय - 369

10. रामकृष्ण कांति माहली,निर्दलीय - 340

11. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी- 197

12. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय- 152

13. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय- 129

14. NOTA - 2765 वोट पड़े .



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.