Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को घाटशिला प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए अन्य पार्टी के सैकड़ों ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया, इनमे ज़्यादा संख्या में महिलाए और युवा शामिल रहे. यह कार्यक्रम झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की उपस्थिति में हुआ , जिसकी अगुवाई पोटका के विधायक संजीव सरदार कर रहे थे. झामुमो के तेज तर्रार नेता और सिसई से विधायक जिग्गा सुसारन होरो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए , जहाँ इन्होंने ग्रामीणों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और पार्टी का चिह्न देकर एवं दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों ने एक स्वर में “सोमेश सोरेन की जीत” के नारे लगाए। जनसभा को संबोधित करते हूर प्रत्याशी सोमेश चंद सोरेन ने कहा कि झामुमो सरकार ने गांवों तक विकास की रौशनी पहुँचाई है — सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और योजनाओं का लाभ अब घर-घर तक मिल रहा है। उन्होंने लोगो से कहा कि वे झूठे वादों और भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की ज़रूरत है. वहीं विधायक संजीव सरदार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता समझ चुकी है कौन काम करता है और कौन सिर्फ प्रचार। भाजपा की राजनीति अब फेल हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा “घाटशिला की जनता का विश्वास, झामुमो का हौसला है और यही इस चुनाव की असली ताकत है।” सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने कहा कि इस ऐतिहासिक समर्थन से यह साफ संकेत मिल चुका है कि घाटशिला में एक बार फिर झामुमो की प्रचंड जीत तय है।




























No comments:
Post a Comment