Jamshedpur (Nagendra) मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी के रहने वाली 70 वर्षीय सोमा सरकार का निधन आज तड़के बेकाबू हुए सांड के हमले के कारण हो गया। पागल सांड ने सोमा सरकार पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने पति कुशल सरकार के साथ सुबह अपने मोहल्ले सुभाष कॉलोनी में टहल रही थी। सूचना मिलने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मृतक के परिजनों से मिले। मृतक सोमा सरकार के पति कुशल सरकार ने विकास सिंह को बताया कि वह अपनी धर्मपत्नी के साथ प्रतिदिन सुबह अपने मोहल्ले में टहला करते हैं आज सुबह जब वह अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे इस बीच बेकाबू पागल सांड सामने से बहुत ही जोर से उनकी पत्नी के ऊपर सीधे हमला कर दिया जिससे उनकी पत्नी का मौके में ही निधन हो गया। कुशल सरकार ने बताया कि इतना जोरदार सांड का हमला उन्होंने कभी अपने जीवन में नहीं देखा था।
पत्नी का असमय चले जाने से कुशल सरकार दुख प्रकट किया। विकास सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना किया। वहीं भाजपा युवा नेता राम कुमार ने भी इस घटना को काफी दुखद बताया और मानगो नगर निगम तथा स्थानीय विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत महतो से अनुरोध किया है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने में हर संभव मदद किया जाए , ताकि पीड़ित परिवार के दुःख को कम किया जा सके। श्री कुमार ने बताया कि मानगो नगर निगम एवं प्रशासन के लोग साढ़ को किसी तरह अपने कब्जे में लेकर जेसीबी से उठा कर उसे दूसरे जगह पर ले गया , ताकि कही दोबारा भी इस तरह की घटना नहीं घट सके।




























No comments:
Post a Comment