Jamshedpur (Nagendra) गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवक आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सैय्यद अजहर इमाम, मोहम्मद असदुल्लाह और समीर खान को मौके से पकड़ लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण और तीन हजार रुपये नकद बरामद किए। जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार सैय्यद अजहर इमाम कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वर्तमान में 5 मामलों में वह वांछित था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment