Jamshedpur (Nagendra) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है। समाजवादी चिंतक एवं वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने इस उपलब्धि को प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव और सम्मान का क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने देश की नई पीढ़ी को प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान की है। श्री पप्पू ने कहा कि आज भारत की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं, और इस जीत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है।
उन्होंने टीम की जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को घर की सीमाओं से बाहर निकलकर ज्ञान, विज्ञान, तकनीकी और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर अवश्य दें। उन्होंने कहा कि इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि यदि दृढ़ निश्चय, ठोस इरादा और ईमानदारी से की गई मेहनत हो, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है।




























No comments:
Post a Comment