Jamshedpur (Nagendra) एमजीएम अस्पताल में बुधवार को एंबुलेंस संचालन, टोकन सिस्टम और होमगार्ड जवानों की तैनाती को लेकर उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी ने समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अस्पताल में कई महत्वपूर्ण कमियां पाईं और संबंधित विभागों को तत्काल सुधार का निर्देश दिया। बैठक में पाया गया कि वर्तमान में एमजीएम अस्पताल में कुल चार एंबुलेंस संचालित हो रही हैं, जबकि दो एंबुलेंस मरम्मत के लिए भेजी गई हैं। इससे आपातकालीन मरीजों के परिवहन में कहीं-कहीं बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं मोक्ष वाहनों की स्थिति चिंताजनक पाई गई। अस्पताल में तीन मोक्ष वाहन उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से केवल एक ही चालू अवस्था में है।
दो मोक्ष वाहन खराब पड़े होने पर उपाधीक्षक ने नाराजगी जताई और दोनों वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों की उपस्थिति को लेकर भी सख्ती की गई। कई जवान समय पर नहीं पहुंच रहे थे और बायोमेट्रिक उपस्थिति का पालन ढंग से नहीं कर रहे थे। इस पर डॉ. मांझी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी होमगार्ड जवान समय से ड्यूटी पर पहुंचें और अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाएं। ओपीडी में लागू टोकन सिस्टम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई विभागों में यह सिस्टम प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पाया है।
इससे मरीजों को पंजीकरण और इलाज के दौरान अनावश्यक परेशानी हो रही है। उन्होंने सभी विभागों के सिस्टर-इंचार्ज को निर्देश दिया कि टोकन सिस्टम को पूरी तरह लागू करें, ताकि मरीजों को सुचारू और क्रमबद्ध तरीके से इलाज मिल सके। उपाधीक्षक ने सभी विभागों को चेतावनी भरे स्वर में कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:
Post a Comment