Jamshedpur (Nagendra) सिदगोड़ा मार्केट में बुधवार देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। रात करीब 12 बजे बाजार से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते लपटों ने कई दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास रहने वाले लोग पहले तो यह समझ नहीं पाए कि क्या हुआ. कुछ ही मिनटों में आग की तीव्रता बढ़ने लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद तीन बड़े गोदाम और करीब आधा दर्जन खुदरा दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. इन दुकानों में कपड़ा, प्लास्टिक आइटम, किराना सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री रखी थी.
व्यापारियों का कहना है कि आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि देर रात मार्केट में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. कई लोगों ने रात में शराबखोरी और अड्डेबाजी को इस घटना के पीछे संभावित वजह बताया है. पुलिस भी इसी आधार पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड की कई यूनिटें रातभर मौके पर जुटी रहीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.


No comments:
Post a Comment