Jamshedpur (Nagendra) मानगो वन विभाग के कैम्पस में चार दिवसीय नेशनल आर्ट कैंप और पेंटिंग वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ है। वन विभाग के सभागार में आयोजित इस शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 25 प्रतिष्ठित कलाकार भाग ले रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कला के विविध स्वरूपों पर चर्चा करना, नई पीढ़ी में कला के प्रति रुचि जागृत करना और कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करना है। यह कला प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
शहर की जानी-मानी पेंटर मुक्ता गुप्ता इस राष्ट्रीय स्तर के कला शिविर का संचालन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में आधुनिक कला, लोककला और एब्सट्रैक्ट पेंटिंग जैसी विभिन्न शैलियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, कला क्षेत्र की चुनौतियों, नई तकनीकों और कला बाजार की बदलती प्रवृत्तियों पर भी विचार-विमर्श होगा। पहले दिन के उद्घाटन सत्र में स्थानीय कलाकारों, कला विद्यार्थियों और संस्कृति प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।
कैंप में भोपाल के अर. अखिलेश, रांची के रामानुज शेखर, जमशेदपुर के जॉयदेव चटर्जी, बिप्लब रॉय, दिल्ली के ओंकार सिंह, जमशेदपुर के अशोक कुमार मइती, कृष्णा महतो, असम के कौशलश कुमार, जमशेदपुर के पब्लिक विश्वास, बक्सर के नरेंद्र कुमार, कलाबुर्गी के डॉ. मल्लिकार्जुन बगोडी, जमशेदपुर के अनूप सिन्हा, कोलकाता के संजय मजूमदार, रांची के दिपांकर कर्मकार, बोकारो के रंजीत कुमार, जमशेदपुर के एच. पी. मुखी, लालोन दत्ता, तपोन रॉय, विषेन्द्र नारायण सिंह, सहारनपुर के प्रशांत त्रिपाठी, मुजफ्फरपुर के चंदन कुमार और कोलकाता के अल्बर्ट अशोक मौजूद रहे।





























No comments:
Post a Comment