Jamshedpur (Nagendra) श्री श्री विजय बजरंग मंदिर, जंबू अखाड़ा समिति भालूबासा के तत्वावधान में भव्य एवं अनुकरणीय सामूहिक विवाह समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर 5 जोड़ों का विवाह हिंदू धर्म की पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
सुबह 11:00 बजे गाजे-बाजे, पटाखों और शहनाई-सैक्सोफोन की पावन धुनों के बीच वर-वधू की बारात का आगमन हुआ। इसके पश्चात जयमाल की आकर्षक रस्म सम्पन्न की गई। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के स्वागत में चाय, कॉफी, सूप तथा तीन प्रकार के सामूहिक नाश्ते की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। विवाह संस्कार उपरांत प्रीतिभोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम शालीनता, परंपरा और सामाजिक सौहार्द का सुंदर संदेश देता रहा। कार्यक्रम दौरान समाज की विशिष्ट लोगों को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं लड्डू पैकेट देकर सम्मानित किया गया। संध्या 4:30 बजे 5 जोड़ो को मंदिर प्रांगण से विदाई किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जंबू अखाड़ा समिति के समर्पित स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने पूरे मनोयोग से तैयारियों से लेकर अंतिम चरण तक हर व्यवस्था को सफलतापूर्वक पूरा किया। समिति ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य समाज में सहयोग, एकता और संस्कारों की परंपरा को मजबूत करना है।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment