Jamshedpur (Nagendra) प्री टेस्ट के तहत हो रहे जनगणना कार्यों का निरीक्षण , जनगणना निदेशालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्रीमती उर्मिशा नन्दी द्वारा किया गया। वे दिल्ली से जमशेदपुर पहुंच कर उक्त कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान जनगणना कार्य निदेशालय रांची के संयुक्त निदेशक श्रीमती पर्णलेखा दास गुप्ता, जनगणना निदेशालय झारखंड के नोडल पदाअधिकारी दिलीप कुमार एवं प्रतीक सिंह तथा चार्ज पदाधिकारी चंदन कुमार एवं परगणक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। भारत सरकार के अधिकारियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर बैठक किया और जनगणना कार्यों की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने सीएमएम एस पोर्टल पर होने वाले समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उसके निदान के बारे में बताया गया। बैठक के उपरांत फील्ड में निरीक्षण के लिए भ्रमण किया गया।
दिल्ली से आए भारत सरकार के अधिकारियों ने शिवस्थली एवं हिल व्यू कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचकर प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों से मिलकर कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी ली और 30 तारीख तक जनगणना कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही वार्ड नम्बर 4 एवं 5 में कार्यरत प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा HLO app से किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जांच टीम के साथ डीसीएलआर पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर भी भ्रमण किए और जनगणना कार्यों का जांच किया गया।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment