Jamshedpur (Nagendra) एस.बी. एम. हाई स्कूल के परिसर में प्रथम सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों — "नाम जपो, किरत करो, वंड छको" — पर आधारित कविताएँ, भजन, प्रभात फेरी, गुरु का अटूट लंगर कैसे बांटा जाता है वह सब प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत "गुरु नानक वाणी" के पाठ से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसने वातावरण को भक्ति और शांति से भर दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यिका श्रीमती इंद्रजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में समानता, सेवा और सत्य के मार्ग का संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थि भी उपस्थित थे और सभी विद्यार्थियों ने इस आयोजन से प्रेरणा लेते हुए गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।



























No comments:
Post a Comment