Jamshedpur (Nagendra) झारखंड श्रमिक संघ संबद्ध झामुमो एवं झारखंड मजदूर यूनियन (AITUC) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साकची स्थित जिला संपर्क कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में संयुक्त बयान जारी कर कहा कि घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन को जिताने के लिए जन संपर्क अभियान चलाएगा। प्रेसवार्ता में झारखंड श्रमिक संघ संबद्ध झामुमो के केंद्रीय सयुक्त महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने गरीब मजदूर, किसान,छात्र,नौजवान विरोधी और शोषक एवम पूंजीपतियों की संरक्षक भाजपा को सबक सिखाने और गरीबों आदिवासियों मूलवासियों और दलित वंचितों की अबुवा सरकार को मजबूत करने के लिए झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को आगामी 11 नवंबर को ईवीएम में संख्या 2 के तीर धनुष छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेने का घाटशिला की आवाम से आह्वान किया।
उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवम उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के जनसभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ को देखकर यह बात तय है कि घाटशिला की आम जनता स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के साथ खड़ी है और लगभग पचास हजार वोटों से उन्हें जितवाकर विधानसभा अवश्य भेजेगी। इस सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री मैथी के साथ झारखंड श्रमिक संघ संबद्ध झामुमो के अभय पाण्डेय,प्रफुल्लो सिंह मुंडा, सरदार इंद्रपाल सिंह,रंजीत सिंह सरदार, एवम झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सपन कुमार घोषाल, महासचिव रमेश मुखी , दिलीप मिश्रा , उज्ज्वल दास , संतोष सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



























No comments:
Post a Comment