Jamshedpur (Nagendra) साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में झारखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं, कला एवं राज्य गौरव के प्रति जागरूकता का विकास करना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजस्थान नवयुवक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल , हरिओम गोयल , पंडित गोविंद राम जोशी , प्रमोद अग्रवाल , नवल किशोर अग्रवाल , विधालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा , डायरेक्टर शिवम शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप बेसरा,जिला पार्षद-पटमदा और अरूण कुमार -प्रधानाध्यापक,पटमदा हाई स्कूल के उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार ने पुष्प देकर स्वागत किया।विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत सम्बोधन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक चेतना तथा आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यार्थियों तथा समस्त विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।मेले में झारखंडी लोकनृत्य—छऊ, झूमर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल और विविध प्रतियोगिताएँ एवं लकी ड्रॉ भी आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से आए आगंतुकों, अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विजय कुमार अग्रवाल ने विद्यालय द्वारा किए गए इस सांस्कृतिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और समाज में शिक्षा के महत्व को बल मिलता है। लकी ड्रा में प्रथम स्थान कक्षा सातवीं का छात्र संगम तुरी ,द्वितीय स्थान कक्षा नौवीं का अभय चक्रवर्ती, तृतीय स्थान तृप्ति शर्मा कक्षा बारहवीं को मिला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ संपन्न हुआ।


No comments:
Post a Comment