Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur कुलपति की अध्यक्षता में तृतीय दीक्षांत समारोह की विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया गया Various preparations for the third convocation were inspected under the chairmanship of the Vice Chancellor.

 


Jamshedpur (Nagendra) महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर में 19 नवम्बर 2025 को होने जा रहे तृतीय दीक्षांत समारोह के प्रबंधन की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 4 नवंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। आयोजित अभ्यास सत्र में दीक्षांत समारोह के सभी औपचारिक अनुक्रमों - अकादमिक परेड, दीक्षांत प्रतिज्ञा, उपाधि वितरण, तथा मंच संचालन का विस्तृत अभ्यास किया गया। सत्र का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस अवसर पर संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा का निरीक्षण किया और उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 


अभ्यास सत्र में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलसचिव डॉ सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यम, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी एवं स्पोर्ट्स - और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ सनातन दीप , आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहु, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपाशरण और सभी विभागाध्यक्ष,  संकायाध्यक्ष,  एवं शिक्षकगण मौजूद थे। इस अभ्यास सत्र से पहले दीक्षांत समारोह के तैयारी के संदर्भ में कई बैठकें हो चुकी हैं। माननीय कुलपति ने सभी कमिटियों के कार्यों का जायजा लिया।  विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी दायित्वों के निर्वहन की योजना सुनिश्चित की जा रही है। समारोह 19 नवम्बर को होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ. संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति अपेक्षित है। 



इस दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. वोकेशनल, और एम.एड. की छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सन् 1953 में स्थापित इस संस्थान ने कई सशक्त हस्तियाँ देश को दी हैं, और इसी उम्मीद के तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन संपूर्ण ऊर्जा और उत्साह के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है कि यहां से सम्मानित होकर निकली छात्राएं अपना भविष्य उज्ज्वल कर विश्वविद्यालय और देश का नाम ऊँचा करेंगी। दीक्षांत  समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा XLRI में ही किया जाएगा। इस दौरान स्नातक वोकेशनल की 16  रैंक होल्डर्स , तथा स्नातकोत्तर की 25 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। 



'ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट' का खिताब बीसीए विभाग की सोमा बेरा को दिया जाएगा ।  रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से श्रद्धा सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख की धनराशि सम्मान के रूप में दी जाएगी ।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template