Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai प्राइम वीडियो की द फैमिली मैन सीज़न 3 ने 56वें IFFI के स्टार-स्टडेड गाला प्रीमियर में जीते दिल Prime Video's The Family Man Season 3 wins hearts at the star-studded gala premiere at the 56th IFFI

 


  • 56वें IFFI में गाला प्रीमियर पर द फैमिली मैन सीज़न 3 ने बटोरी तारीफ

Mumbai (Chirag) प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, ने अपनी बेहद लोकप्रिय ओरिजिनल सीरीज़ द फैमिली मैन सीज़न 3 का पहला एपिसोड 21 नवंबर को 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में पेश किया। दुनिया भर में स्ट्रीम होने वाला यह तीसरा सीज़न, जो स्पाय एक्शन-थ्रिलर पर आधारित है, गाला प्रीमियर में भरे ऑडिटोरियम में जोरदार तालियों और चीयर के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर हेड ऑफ हिंदी स्क्रिप्टेड सीरीज़ प्राइम वीडियो, साहिरा नायर, क्रिएटर-राइटर-डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके, मनोज बाजपेयी, जायेदेप अहलावत, निमरत कौर और लेखक सुमन कुमार मौजूद थे, जिन्होंने इस सीज़न को तुषार सेठ के साथ डायरेक्ट भी किया है। सीरीज़ की टीम को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी श्री प्रभात ने सम्मानित किया। स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने दर्शकों के साथ नए सीज़न, कहानी में हुए बदलाव और किरदारों की बढ़ती भूमिका, और विलेन के रूप में जुड़े शानदार कलाकारों के बारे में खुलकर बातचीत की।



क्रिएटर्स, डायरेक्टर्स और राइटर्स राज और डीके ने कहा, “IFFI में आना हमारे लिए हमेशा खास रहा है, जब से हम पहली बार गो गोवा गॉन के साथ आए थे और फिर द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न के साथ। सीज़न 3 का पहला एपिसोड इतने शानदार दर्शकों के साथ देखना, जिन्होंने हमें बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया, एक अद्भुत अनुभव था, खासकर जब फैंस और मीडिया से प्यार और पॉज़िटिव रिव्यू आने लगे। हमने सीज़न 3 को और बड़ा, बेहतर और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत की है, और हमें भरोसा है कि दर्शक इसे देखकर खुश होंगे।”



मनोज बाजपेयी ने कहा , “श्रीकांत तिवारी का किरदार, जो एक जासूस है, फिर भी बहुत लोगों से जुड़ता है और फैंस के प्यार की वजह से यह नाम हर घर में जाना-पहचाना बन गया है। राज और डीके की दृष्टि और शानदार कहानी कहने के अंदाज़ के साथ, और प्राइम वीडियो के लगातार समर्थन से, द फैमिली मैन ने मुझे बहुत बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचाया है, जिन्होंने सालों से मुझे इतना प्यार दिया है, और मुझे यकीन है कि वे नया सीज़न भी उतना ही या उससे भी ज्यादा पसंद करेंगे।”नए सीज़न में विलेन का किरदार निभाने पर जयदीप अहलावत ने कहा, “द फैमिली मैन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना और भारत के सबसे पसंदीदा फैमिली मैन, श्रीकांत तिवारी के सामने निगेटिव रोल निभाना एक अद्भुत अनुभव रहा। राज, डीके और सुमन ने रुक्मा के किरदार को बहुत ही खास और अलग अंदाज़ में लिखा है, जो मेरे पिछले किसी भी रोल से बिल्कुल अलग है, जिससे इसकी तैयारी और परफॉर्मेंस मेरे लिए एक बेहद रोमांचक अनुभव बन गई।”



निमरत कौर ने कहा , “राज और डीके की शानदार फिल्में और शो देखने की मैं फैन हूँ, इसलिए मैं नए सीज़न में शामिल होकर, इस दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित थी। और मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ कि दर्शक सीरीज़ का सीज़न 3 देखें और इसका आनंद लें।” पावरहाउस जोड़ी राज एंड डीके द्वारा उनके बैनर D2R फिल्म्स के बैनर के तहत बनाई गई इस सीरीज़ में आइकॉनिक जासूस श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की वापसी होती है, जो अब अपनी फैमिली के साथ भागते हुए खुद को नए खतरनाक दुश्मन रुक्मा (जयदीप अहलावत) और मीरा (निमरत कौर) से ही नहीं, बल्कि अपनी ही खुफिया एजेंसी TASC से भी बचाते हुए पाता है। जब हालात उलट जाते हैं और उसकी ज़िंदगी बिखरने लगती है, तो शिकारी अब शिकार बन जाता है। बता दें को इस थ्रिल से भरे नए सीज़न में वह सभी खास एलिमेंट हैं जिनके लिए फैंस इस सीरीज़ को पसंद करते हैं और जिसकी उन्हें उम्मीद है।



राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखी गई इस शानदार सीरीज़ में डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। इसे राज & डीके ने डायरेक्ट किया है, और इस सीज़न में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए हैं। इस सीज़न में अहम किरदारों में फिर लौट रहे हैं शारीब हाशमी (जेके तालपड़े), प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सालोनी) समेत कई अन्य। द फैमिली मैन का सीज़न 3 भारत में और दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली प्रीमियर कर रहा है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.