Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai आमिर खान ने याद किया ‘रंगीला’ का मुन्ना बहुत ही मनोरंजक किरदार 4K री-रिलीज़ पर दर्शकों से की थिएटर में दोबारा देखने की अपील Aamir Khan recalls Munna from 'Rangeela' as a very entertaining character; urges audiences to watch it again in theatres on 4K re-release

 


Mumbai (Chirag) 26 नवंबर 2025, भारत: हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म रंगीला एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है और इस अवसर पर आमिर खान ने एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने दर्शकों को 28 नवंबर से सिनेमाघरों में फ़िल्म का नया 4K रिस्टोर वर्ज़न को सिनेमा हॉल में आकर देखने के लिए किया और बताया कि यह फिल्म उनके लिए आज भी बेहद खास है। आमिर ने कहा कि रंगीला उनके दिल के सबसे पसंदीदा फिल्मों  में से एक है गाने उस वक्त बहुत बड़े हिट हुए थे। मुन्‍ना का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत मजेदार और मनोरंजन से भरा सफ़र रहा। रामू जी ने कमाल की फ़िल्म बनाई है। मैं तो यही कहूंगा—दर्शक ज़रूर थिएटर में जाकर इसे दोबारा देखें।”



वीडियो में आमिर ने उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ के काम की सराहना करते हुए कहा कि दोनों कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को ऐसे निभाया कि आज भी दर्शकों के जेहन में ताज़ा हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की संवेदनशील दृष्टि की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी कहानी कहने की शैली ने रंगीला को समय के साथ और भी ख़ास बना दिया है।आमिर ने भावुक होकर अपने दोस्त और सह-कलाकार राजेश जोशी को भी याद किया, जिन्होंने फ़िल्म में पक्क्या का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को बहुत जल्दी खो दिया और जोशी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।फ़िल्म के रिस्टोर और री-रिलीज़ को लेकर अल्ट्रा मीडिया के सुशीलकुमार अग्रवाल ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, “रंगीला सिर्फ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है जिसने पूरी पीढ़ी को प्रभावित किया। इसे 4K में रिस्टोर करना हमारे लिए सम्मान की बात है, ताकि दर्शक इसे उसी भव्यता के साथ दोबारा अनुभव कर सकें। अल्ट्रा रिवाइंड के तहत इसे बड़े पर्दे पर वापस लाना हमारे लिए गर्व का क्षण है।”



28 नवंबर 2025 से देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही रंगीला अब एक नए रूप में रिलीज हो रही है , बेहतर विज़ुअल क्वालिटी और इमर्सिव साउंड के साथ वही जादू फिर दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिलेगा । तीन दशक बाद यह क्लासिक एक बार फिर दर्शकों को उसी रंगीन दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.