Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai IFFI 2025 में वध 2 को दर्शकों से मिली सराहना पर डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने खुशी की जाहिर, जानें क्या कहा Director Jaspal Singh Sandhu expresses his happiness over the appreciation received by the audience for Vadh 2 at IFFI 2025. Find out what he said.

 


  • IFFI 2025 में वध 2 की धूम, दर्शकों से मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स

Mumbai (Chirag) बहुत इंतज़ार किए गए इस स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 को, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने काम किया है, 56वें IFFI 2025 में शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म की स्क्रीनिंग एक भरे हुए ऑडिटोरियम में हुई और दर्शकों ने जोरदार तालियों से इसे सराहा। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि यह 2026 की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज़ में से एक है। अपनी दमदार और नई कहानी के साथ वध 2 हर तरह से पहली फिल्म से एक कदम आगे नज़र आती है। IFFI 2025 में रिलीज़ से महीनों पहले इसकी स्क्रीनिंग होना भी यह दिखाता है कि मेकर्स को अपनी तैयार फिल्म पर पूरा भरोसा है।



रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने कहा, “इस बार का IFFI प्रीमियर वध 2 की पूरी टीम के लिए बेहद अच्छा अनुभव रहा। ऑडियंस से मिली गर्मजोशी और उत्साह ने हमें बहुत हौसला दिया है। अब हम 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों के साथ बाँटने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे।”प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा, “लोगों ने वध को सालों से बहुत प्यार दिया है, इसलिए अब वध 2 से उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं। IFFI में मिली अच्छी प्रतिक्रिया ने हमें और भरोसा दिया है कि हम वध फ्रेंचाइज़ के ज़रिए मज़बूत और असरदार कहानियाँ बताते रहें।”



वध 2 एक स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें नई कहानी और नए किरदार हैं, लेकिन वध की असली भावनाओं को बरकरार रखा गया है। IFFI 2025 के गाला प्रीमियर में दिखाए जाने से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को इसे सबसे पहले देखने का मौका मिला। इस फिल्म ने एक बार फिर साबित किया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के बेहतरीन कलाकारों में से हैं।लव फिल्म्स की पेशकश वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.