Upgrade Jharkhand News. प्रखंड संसाधन केंद्र नीमडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला तथा जिला प्रशासन, सरायकेला के संयुक्त तत्वावधान में जन्म पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों से जन्म पंजीकरण के आवेदन प्राप्त किए गए तथा उन्हें जन्म प्रमाणपत्र के कानूनी और सामाजिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक बच्चों को उसकी पहचान और अधिकार सुनिश्चित करना था, ताकि कोई भी बच्चा सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित न रह जाए।
पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि जन्म पंजीकरण केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। यह आगे चलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने का आधार बनता है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने बच्चों का जन्म पंजीकरण कराने हेतु आवेदन जमा किए। उपस्थित लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर B E O रविशंकर महतो ' B P0 मनोज कुमार महतो , पीएलवी स्नेहलता महतो , अम्बुज गोप , साधन महतो , सुकरंजन कुमार , रमेश चन्द्र अहीर , आदि उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment