Guwa (Sandeep Gupta) गुवा के हिरजीहाटिंग स्थित कारों कुंज फुटबॉल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय दुचा टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन कारों कुंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से किया गया था, जिसमें कुल 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में जोजो ब्रदर्स टीम और किंग एफसी टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खेल बेहद रोमांचक रहा। मध्यांतर तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर रखा। मध्यांतर के बाद किंग एफसी टीम ने एक और गोल दागकर बढ़त बना ली और अंत तक उसे कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि इंटक के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुशील हेस्सा एवं प्रखंड अध्यक्ष मयूर काशमी शामिल रहे। अतिथियों ने स्वर्गीय दुचा टोप्पो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि द्वारा विजेता किंग एफसी टीम एवं उपविजेता जोजो ब्रदर्स टीम को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच संचालन में रेफरी रोहित जेराई तथा लाइनमैन सुप्रीत किसान और मैक्स भांगड़ा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर कारों कुंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से भादों टोप्पो, अजय लकड़ा, विष्णु किसान, कानु लोहार, रोहन लकड़ा, अर्जुन सुरीन, आकाश बड़ाईक सहित कई खेल प्रेमी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment