Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa भाजपा संगठन को मजबूत करने व स्थानीय रोजगार की मांग को लेकर बड़कुवर गागराई की बैठक Meeting held at Barkuwar Gagrai to strengthen the BJP organization and demand for local employment

 


Guwa (Sandeep Gupta) भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे कार्यकर्ताओं के साथ गुवा पहुंचे। गुवा आगमन के बाद उन्होंने गुवा सेल के डायरेक्टर बंग्लो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में गागराई ने कहा कि नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुवा और किरीबुरू पूरा क्षेत्र खनन आधारित है। इसलिए यहां की खदानों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के साथ रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन खदान प्रबंधन दूसरी जगहों से मजदूर बुलाकर स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय युवाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस मुद्दे पर सेल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा देवघर आ रहे हैं, जहां वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन सुदृढ़ीकरण पर चर्चा करेंगे। राज्य सरकार पर हमला करते हुए गागराई ने कहा कि झामुमो की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। 


झारखंड में बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है, जबकि हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि नया कानून लागू होने तक न तो नीलामी होगी और न ही टेंडर। इसके बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सदन में भी उठाया जाएगा और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध माइनिंग का खेल सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहा है, जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। 



इस मौके पर भाजपा नेता प्रकाश भूषण सिंकु, दुनिया कुम्हार, मंगल सिंह हेम्ब्रम, नारेश दोड़ाई, जागदीश नायक, विजय सिंह पिंगुवा, दामुराम पिंगुवा, जागदीश बेहरा, पीतांबर राउत, ब्रज किशोर कुम्हार, अमरजीत कुम्हार, पौलेश गागराई, विक्रम गागराई, महेश गागराई, दुशमंत बेहरा, डमरूधार बारिक, भगत कुम्हार, बबलू गोप, करण गोप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.