Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी Workshop on new labour codes held at Learning and Development Centre, Kiriburu; workers received detailed information

 


Guwa (Sandeep Gupta) किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार देर शाम नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों एवं विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता चाईबासा क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक आर. आर. मिश्रा ने की, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधन, यूनियनों, कर्मचारी समूहों तथा केआईओएम-एमआईओएम के बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। अपने स्वागत उद्बोधन में राम सिंह ने कहा कि किसी भी उद्योग में नियम तभी प्रभावी होते हैं जब तक उनकी स्पष्ट जानकारी पहुँचे। 


वहीं आर. पी. सेल्वम ने नए श्रम सुधारों को सरलीकरण, पारदर्शिता और बेहतर अनुपालन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि यह कार्यशाला झारखंड खान समूह में संहिताओं के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्य वक्ता आर. आर. मिश्रा ने नई श्रम संहिताओं के प्रमुख बदलावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सरलीकृत नियामक ढांचा, उन्नत श्रमिक अधिकार, सुरक्षा प्रावधान, नियोक्ताओं की जिम्मेदारियाँ और अद्यतन दस्तावेज़ीकरण व्यवस्था पर विशेष प्रकाश डाला। डीजीएम (एचआर-एल एंड डी) एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण अधिकारी रथिन बिस्वास द्वारा प्रस्तुत तकनीकी सत्र में वैधानिक प्रावधानों की विस्तृत व्याख्या, खनन क्षेत्र पर प्रभाव तथा अनुपालन प्रक्रियाओं को चरणबद्ध तरीके से समझाया गया। 


कार्यशाला में धीरेंद्र मिश्र, एस. के. सिंह, मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, सुरक्षा अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि व श्रम निरीक्षक उपस्थित थे। सत्र के दौरान श्रमिकों ने अनुपालन, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण प्रावधानों और दस्तावेज़ीकरण से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक समाधान दिया। अंत में सभी हितधारकों ने नई श्रम संहिताओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू करने का संकल्प लिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.