- अमेज़न 2030 तक 1.5 करोड़ छोटे व्यवसायों को बनाएगी सशक्त
Jamshedpur (Nagendra) अमेज़न ने आज घोषणा की कि वह 2030 तक भारत के करोड़ों लोगों तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को पहुंचाने की योजना बना रही है, जिससे भारत सरकार के एआई मिशन को सुलभता, उत्पादकता और डिजिटल समावेश बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी लोकल क्लाउड और एआई बुनियादी ढांचे में 12.7 अरब डॉलर का निवेश करने की दिशा में अग्रसर है और अपने विभिन्न व्यवसायों के ज़रिये 1.5 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों तक एआई के लाभ पहुंचाएगी। अमेज़न ने वर्ष 2030 तक सरकारी विद्यालयों के 40 लाख छात्रों को एआई साक्षरता और करियर जागरूकता प्रदान करने का भी संकल्प लिया है। कंपनी अमेज़न इन पर करोड़ों ग्राहकों के लिए खरीदारी को और अधिक सरल तथा आकर्षक बनाने के लिए एआई का उपयोग जारी रखेगी।
अमेज़न इंडिया के कंट्री मैनेजर, समीर कुमार ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में भारत में समान अवसर प्रदान करने की क्षमता है। यह भाषा, साक्षरता और पहुंच की कमी जैसी सभी बाधाओं को दूर करता जिनकी वजह से लोग सामाजिक रूप से उपेक्षित रहे। जब कोई छोटा व्यवसायी किसी कस्बाई शहर में बैठकर कुछ ही मिनटों में एआई की मदद से पेशेवर उत्पाद-विवरण तैयार कर लेता है, या किसी सरकारी विद्यालय का छात्र ऐसे कौशल सीखता है जो नए करियर के अवसर खोल दे, या कोई ग्राहक बिना टाइप किए अपनी स्थानीय भाषा में खरीदारी कर पाता है तो इसका मतलब है कि प्रौद्योगिकी वास्तव में सभी के लिए कारगर है। हम बड़े स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता बुनियादी ढांचा और टूल तैयार कर रहे हैं क्योंकि हमारा विश्वास है कि हर भारतीय को इस परिवर्तन का लाभ मिलना चाहिए, और हमें सरकार के कृत्रिम बुद्धिमत्ता मिशन को वास्तविकता में तब्दील करने में योगदान देने पर गर्व है।
क्लाउड और एआई की बढ़ती मांग का मतलब है कि अमेज़न भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लोकल क्लाउड और एआई बुनियादी ढांचे, कौशल विकास और नवोन्मेष में निरंतर निवेश कर रहा है। अमेज़न ने मई 2023 में, तेलंगाना और महाराष्ट्र में स्थित अपने लोकल क्लाउड और एआई बुनियादी ढांचे में 2030 तक 12.7 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी। एडब्ल्यूएस के भारत में अनेक ग्राहक हैं जो निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में उसकी एजेंटिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षमताओं का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डिजियात्रा, अपोलो टायर्स और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment