Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur पोखारी में 15 लाख के जेवर चोरी मामले का खुलासा, खरीदार समेत कुल 4 आरोपी गिरफ्तार Jewellery theft case worth Rs 15 lakh solved in Pokhari, total 4 accused including buyer arrested.

 


Jamshedpur (Nagendra) एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी गांव में महेश गौड़ के घर का ताला तोड़कर हुई 15 लाख रुपये मूल्य की जेवर चोरी के मामले का ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को खुलासा किया. पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि चोरी की घटना 29-30 नवंबर की रात घटी थी. गिरफ्तार आरोपियों में शंकोसाई रोड नंबर 5 का सुंदर कुजूर उर्फ कल्लू (19), एकतानगर का रोहित गोप (20), बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह का मनीष राय (25) और उलीडीह डिमना बस्ती का बिक्की सिंह (35) शामिल है.


शादी समारोह में गए थे परिवार के लोग-घटना की रात परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं. चोरी की घटना को सुंदर कुजूर और रोहित गोप ने अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों ने चोरी का सामान आपस मे बांट लिया था. सुंदर ने चोरी की जेवर मनीष राय को बेचने के लिए दिया था. इसमें से सोने की चेन को बिक्की सिंह को 10 हजार रुपये में बेचा था. पुलिस ने कई सामान भी बरामद किया है , जिसने सोने का एक पीस ब्रेसलेट, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का एक अंगुठी, सोने का कान का दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी पायल, एक सोने का हार, एक सोने की चेन, कान का एक-एक पीस सोने का टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, चोरी के पैसे से खरीदा गया मोबाइल फोन, एक जोड़ी सोने का टॉप्स, एक सोने की चेन, एक बाइक और लोहे का औजार बरामद किया गया है.



चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास भी पहले से रहा है. छापेमारी टीम में पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, एसआई प्रदीप वर्मा, एएसआई नरेंद्र बिहारी सिंह, आरक्षी फिरोज आलम, राजेश कुमार, सरोज मिश्रा, मोनू कुमार आदि शामिल थे.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.