Jamshedpur (Nagendra) रामदास सोरेन सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित "हर घर कॉपी, हर हाथ कलम" अभियान के अंतर्गत तीसरा कार्यक्रम धातकीडीह हरिजन (मेडिकल) बस्ती, जमशेदपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अंकित सिंह ने बच्चों के बीच कॉपी, कलम एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य वंचित समुदायों के बच्चों को आधारभूत शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना, उन्हें नियमित शिक्षा से जोड़ना तथा अध्ययन के प्रति उत्साह और प्रेरणा को बढ़ावा देना है। स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा-सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयास ही वास्तविक परिवर्तन की नींव रखते हैं। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय सदस्य मोहन कर्मकार तथा झारखंड आंदोलनकारी बीर सिंह सुरेन उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त झामुमो युवा नेता अरुण सिंह राजा, पी.के. राय, विष्णु प्रधान, डी. रवि, जाबिर हुसैन, सुनीता मुखी, राकेश दास ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


No comments:
Post a Comment