Jamshedpur (Nagendra) एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (ACIB) द्वारा आगामी 17 दिसम्बर 2025 को “अधिकारी शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम संगठन के नव-नियुक्त अधिकारियों को राष्ट्र सेवा एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाने तथा समाज एवं संगठन के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
यह गरिमामय समारोह सायं 7:00 बजे से ग्रीन इंक्लेव क्लब हाउस, जीपी स्लोप रोड, रांकणी मंदिर के समीप, कदमा, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम, झारखंड) में आयोजित होगा। ACIB के जिला प्रभारी राम कुमार क्षत्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। यह समारोह भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनजागरूकता एवं संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
No comments:
Post a Comment