Jamshedpur (Nagendra) विश्व ध्यान दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़, जमशेदपुर द्वारा 21 दिसंबर 2025, सायं 4:30 बजे से 7:00 बजे तक, यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर, मरीन ड्राइव, सोनारी में एक अत्यंत शांती पूर्ण एवं प्रेरणादायी ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निर्मला शुक्ला, अध्यक्ष – आदर्श सेवा संस्थान; प्रभा जायसवाल, सचिव – आदर्श सेवा संस्थान; सुमित्रा पडिया, सचिव – आदर्श सेवा संस्थान; तथा झारखंड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता संजय सेठिया (झारखंड फिल्म्स, सौभाग्य मीडिया) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन बी के निशांत भाई के द्वारा किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर एवं कोल्हान क्षेत्र प्रमुख अंजू दीदी नें दीप प्रज्ज्वलन एवं अपने स्वागत उद्बोधन के साथ साथ संस्था के परिचय एवं नियमित ध्यान के महत्व के लिए सभी को प्रेरिटी किया। तत्पश्च्यात वक्त बी के प्रियंका बहन ने बताया कि हमारे शरीर की 90% बीमारियां मन की कमजोरी के कारण होती है इसीलिए हमें मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए मेडिटेशन नियमित रूप से करने की आवश्यकता है।
इसके लिए हमें यह जानना जरूरी है की मन को चलने वाली शक्ति है आत्मा जो की मालिक है मन की l आत्मा को शक्तिशाली बनाने का एकमात्र साधन है उसका योग परमात्मा से निरंतर जुड़ रहे राजयोग मेडिटेशन के द्वारा l Rajyog मेडिटेशन वह सर्वश्रेष्ठ योग है जिसमें आत्मा अपना बुद्धि का कनेक्शन उस सर्वोच्च सत्ता से जोड़ती है और निरंतर शक्तियों के प्रवाह को अनुभव करती है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के तनावपूर्ण एवं तेज़ गति वाले जीवन में ध्यान के लाभों एवं उसके व्यावहारिक तरीकों के प्रति जागरूकता फैलाना था। विचारोत्तेजक वक्तव्यों के माध्यम से प्रतिभागियों को मानसिक शांति, एकाग्रता, भावनात्मक संतुलन एवं समग्र कल्याण के लिए सरल एवं प्रभावशाली ध्यान विधियों से परिचित कराया गया।
अंजू दीदी द्वारा गाइडेड कमेंट्री के साथ ध्यान सत्र तथा उसके पश्चात सामूहिक ध्यान ने वातावरण को अत्यंत शक्तिशाली, शांत और सकारात्मक बना दिया। सामूहिक साधना के इस अनुभव से प्रतिभागियों ने गहन आंतरिक शांति, सकारात्मकता एवं नई ऊर्जा का अनुभव किया। मुख्य अतिथियों ने मानसिक स्वास्थ्य, जीवन मूल्यों और आध्यात्मिक शिक्षा के क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि ध्यान एक शांतिपूर्ण समाज और सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम का समापन शांति, एकता एवं आत्म-परिवर्तन के संदेश के साथ हुआ, जिससे सभी प्रतिभागियों को ध्यान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिली। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि नियमित ध्यान के अभ्यास को पुष्ट करने एवं अभ्यास को सहज बनाने के लिए अपनी नजदीकी सेवा केंद्र से संपर्क करें। यह राजयोग मेडिटेशन सात दिवसीय कोर्स है जो प्रतिदिन एक घंटा ब्रह्मा कुमारीज की किसी भी सेवा केंद्र में निशुल्क सिखाया जाता है l
.jpeg)

No comments:
Post a Comment